बूंदी के नैनवां में शनिवार सुबह पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई की। सुबह 5:35 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया। इसमें बनास नदी की बजरी भरी हुई थी। ट्रॉली को सरोली मोड़, टोंक से लाया जा रहा था। थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गश्ती टीम ने कार्रवाई की। चालक के पास बजरी ढुलाई का कोई लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं मिला। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। ड्राइवर बंटी (23), जो कोरमा, थाना नैनवां का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मुकदमा नंबर 198/2025 दर्ज किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में की गई। एडिशनल एसपी उमा शर्मा और वृत्ताधिकारी राजूलाल मीणा ने कार्रवाई की निगरानी की। यह कदम अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए उठाया गया। अवैध खनन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और सरकारी नियमों का उल्लंघन है।