बूंदी में खनिज आधारित उद्योगों को नई दिशा मिलने जा रही है। सरकार ने तालेडा तहसील के काछोलिया गांव में स्टोन पार्क के लिए 47 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। यह भूमि रीको को दी गई है। स्टोन पार्क की स्थापना मुख्यमंत्री की बजट घोषणा का हिस्सा है। इस पार्क की खास बात यह है कि यह आबादी से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। पार्क में गैर-प्रदूषणकारी औद्योगिक गतिविधियां संचालित होंगी। इससे क्षेत्र में विकास के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण भी बना रहेगा। खनिज आधारित लघु औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने से युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। रीको के बूंदी मैनेजर राजेश गुप्ता के अनुसार, जमीन का औपचारिक आवंटन एक-दो दिन में होगा। इसके बाद राज्य सरकार की सलाह से प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। यह परियोजना जिले की खनिज संपदा का बेहतर उपयोग करने में मदद करेगी।
बूंदी में बनेगा स्टोन पार्क:47 हेक्टेयर जमीन आवंटित, खनिज आधारित उद्योगों को मिलेगा संगठित मंच
