0a2336d1 2083 48c9 8799 ca6bc36d24ff1752572250790 1752573527 p4wOQj

बूंदी जिले में बाल श्रम मुक्त और ‘यस टू स्कूल’ अभियान के तहत दो दिवसीय शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों ने बाल श्रम और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अगुवाई में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, एक्शन एड, यूनिसेफ और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन शामिल हैं। राजकीय और निजी विद्यालयों, छात्रावासों, आंगनवाड़ी केंद्रों और पंजीकृत मदरसों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। दूसरे दिन 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों और नागरिकों ने बूंदी को शिक्षा युक्त बनाने का संकल्प लिया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हुकम चंद जाजोरिया ने बताया कि सभी हितधारकों ने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा का वादा किया। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर के अनुसार, ग्राम साथिनों के माध्यम से शिक्षा से वंचित बालिकाओं को पुनः शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम और एक्शन एड-यूनिसेफ के जिला समन्वयक जहीर आलम ने बताया कि यह अभियान बच्चों को सुरक्षा और संवैधानिक अधिकार प्रदान करता है। घुमंतू और अर्द्धघुमंतू समुदायों के बच्चों को विशेष रूप से विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply