Site icon Raj Daily News

बूंदी में मजदूर की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार:तार लगाने के विवाद में साथी मजदूरों ने की थी पीट-पीटकर हत्या

86352742 ade9 44c9 a55f b09c02a2f0981751465598273 1751466359 dSGaIP

बूंदी पुलिस ने एक मजदूर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि थाना तालेडा के अधिकारी अजीत बगडोलिया ने यह कार्रवाई की। घटना 29 जून 2025 की रात 11-12 बजे की है। बरुधंन गांव की ऐथॉन ऑयल फैक्ट्री में लाइट बोर्ड में तार लगाने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के दो मजदूरों ने अपने साथी महेन्द्र सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों में सौबिन्द्र उर्फ लालू (32) और जयविन्द्र (36) शामिल हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं। मृतक महेन्द्र सिंह के भाई चन्द्रपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। मृतक का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल कोटा में मेडिकल बोर्ड से करवाया गया। पुलिस ने प्रकरण संख्या 1206/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उर्मा शर्मा के निर्देशन और वृत्ताधिकारी हेमन्त गोत्तम के सुपरविजन में की गई।

Exit mobile version