Site icon Raj Daily News

बूंदी में लग्जरी कार से 2.68 क्विंटल डोडा चूरा बरामद:पुलिस को देखकर तस्करों ने कार भगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार

0aa291e3 5a31 45f2 8257 cf001bd55c0e1744204923684 1744209258 Xk8y3T

बूंदी में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नमाना थाना पुलिस ने 2 क्विंटल 68 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई एक्सयूवी कार जब्त कर ली है। थानाधिकारी धर्माराम को सूचना मिली की एक एक्सीडेंट के बाद गरडदा से नमाना की ओर आ रही काली एक्सयूवी 500 में मादक पदार्थ होने की जानकारी है। पुलिस टीम तुरंत आमली रोड पर नाकाबंदी के लिए पहुंची। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार नाकाबंदी की ओर आई। पुलिस ने ड्रैगन लाइट से रुकने का इशारा किया। कार में सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखते ही गाड़ी घुमाकर नमाना के तलाई मोहल्ले की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस की टीम ने पीछा किया। आरोपी हरिपुरा रोड पर कार छोड़कर खेतों और जंगल की ओर भाग गए। हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद, कॉन्स्टेबल दलवीर और राजूराम ने पीछा किया, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कार और डोडा चूरा जब्त कर लिया। थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच का जिम्मा थाना सदर के थानाधिकारी रमेश चंद्र आर्य को सौंपा गया है।

Exit mobile version