बूंदी में मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही। जिले में पिछले 24 घंटों में 154 एमएम बारिश दर्ज की गई। एक महीने में अब तक कुल 1720 एमएम बारिश हो चुकी है। केशोरायपाटन में सबसे अधिक 38 एमएम बारिश हुई। हिण्डोली और रायथल में 31 एमएम, बूंदी में 29 एमएम, तालेड़ा में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई। इंदरगढ़ और नैनवां में 3 एमएम बारिश हुई। बारिश से नमाना क्षेत्र में गांवों को जोड़ने वाली सड़कें जलमग्न हो गईं। गरडदा की सड़क पर एक फीट पानी बह रहा है। हरिपुरा श्यामू की पुलिया पर आठ फीट पानी आने से रास्ता बंद हो गया है। डाबी बरड़ क्षेत्र में स्थिति और गंभीर है। डाबी-पटपड़िया स्टेट हाईवे पर एरू नदी की तेज धार में अस्थायी मिट्टी की पुलिया बह गई है। इससे डाबी से पटपड़िया, लांबाखोह, नरौली और आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है। राजपुरा पुलिया पर भी पानी बहने से आवागमन बाधित है। धनेश्वर, सुतड़ा, लांबाखोह, राजपुरा और बुधपुरा गांवों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। नालियां चोक होने से पानी घरों में घुस गया है। कच्चे मकानों को नुकसान की आशंका है। मौसम विभाग ने पहले ही तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी। वर्तमान में भी बारिश का दौर जारी है। जिन क्षेत्रों में मकान नीचे और सड़क ऊपर हैं, वहां नालों का पानी सीधे घरों में घुस रहा है। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं।
बूंदी में 24 घंटे में 154 एमएम बारिश:कई गांवों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित, कई गांवों का संपर्क टूटा
