Site icon Raj Daily News

बूंदी से गायब इलेक्ट्रिक ऑटो भीलवाड़ा से बरामद:ऑटो ड्राइवर लेकर हो गया था फरार, आरोपी को किया गिरफ्तार

बूंदी पुलिस ने देव क्लासेज से चोरी हुए इलेक्ट्रिक ऑटो को बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि 26 जून को रात 9 बजे इलेक्ट्रिक ऑटो चोरी हुआ था। ऑटो की मालकिन ममता गुर्जर की तरफ से उनके पति धर्मेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी ड्राइवर ओमप्रकाश मेघवंशी अजमेर जिले के सरवाड़ तहसील के गोयला का रहने वाला है। वह पिछले दो महीने से यह ऑटो चला रहा था। धर्मेन्द्र के अनुसार 26 जून की रात ओमप्रकाश देव क्लासेज से ऑटो लेकर निकला। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और ऑटो भी गायब हो गया। 2 जुलाई तक ऑटो नहीं मिलने पर कोतवाली थाना बूंदी में मुकदमा दर्ज किया गया। वृत्ताधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। आरोपी को भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया ऑटो बरामद कर लिया गया। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र सिंह और कॉन्स्टेबल महेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version