Site icon Raj Daily News

बृजभूषण को विनेश फोगाट के गृहक्षेत्र में बुलाया, माहौल तनावपूर्ण:खाप पंचायतें बोलीं- भाईचारा खराब होगा, राजपूत सभा की चेतावनी- विरोध किया तो इलाज करेंगे

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज (6 जुलाई) हरियाणा के चरखी दादरी जिले में आ रहे हैं। यहां वे वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार का सम्मान करेंगे। इस कार्यक्रम में BJP सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह और विधायक सुनील सांगवान को भी बुलाया गया है। यह कार्यक्रम राजपूत सभा की तरफ से रखा गया है। बृजभूषण के दौरे को लेकर खाप पंचायतें विरोध कर रही हैं। इसकी वजह ये है कि जिस बौंद कलां गांव में बृजभूषण को चीफ गेस्ट बनाया गया है, वह कांग्रेस MLA व पहलवान विनेश फोगाट के गृह जिले में आता है। फोगाट खाप का कहना है कि बृजभूषण के विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी में आने से आपसी भाईचारा खराब होगा। वहीं राजपूत सभा ने चेतावनी दी कि अगर असामाजिक तत्व विरोध करने पहुंचे तो इनका इलाज किया जाएगा। बृजभूषण के दौरे के विरोध-समर्थन में किसने क्या कहा…

Exit mobile version