डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के शंकर घाटी में एक बेकाबू कार ने सामने से एक के बाद एक दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस के अनुसार देवल निवासी फूल शंकर पुत्र भावाजी अपने दोस्त देवल निवासी सुनील पुत्र प्रेमजी घोघरा बाइक पर सुराता से आंतरी होते हुए डूंगरपुर आ रहे थे। इस दौरान शंकर घाटी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद उनके पीछे आ रही एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।