Site icon Raj Daily News

बेटी की शादी में कर्ज हुआ तो लूट का प्लान:दोस्त ने बनवाकर दिए थे 3 लाख के गहने; उसी ने कहा- ज्वेलर की पत्नी अकेली रहती है

pali12 1742231864 norJP5

बेटी की शादी के बाद कर्ज चढ़ा तो उसे चुकाने के लिए पिता ने लूट की साजिश रची। जिस ज्वेलर से बेटी के लिए गहने बनवाए थे, उसकी पत्नी को एयरगन दिखाकर लूटने की कोशिश की। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाई, वह चिल्लाई तो पड़ोसन आई। इसके बाद अन्य पड़ोसियों ने आरोपी को दबोच लिया गया। घटना पाली शहर के बापूनगर विस्तार इलाके में सोमवार सुबह 11.30 बजे हुई थी। कोतवाली थाना पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रवीण सिंह (42) पुत्र अनूप सिंह पेशे से ड्राइवर है। वह स्वास्तिक सुपर मार्केट आश्रम रोड अहमदाबाद (गुजरात) के बेसमेंट में रह रहा था। मूल रूप से प्रवीण गुजरात के मेहसाना में कसोटन गांव का रहने वाला है। बेटी की शादी के लिए किया 10 लाख का कर्ज दो साल पहले उसे बेटी की शादी धूमधाम से की थी। शादी के लिए उसने परिचितों और रिश्तेदारों से 10 लाख रुपए उधार लिए थे। वे उधार चुकाने का दबाव बना रहे थे। उधारी चुकाने का दबाव पड़ा तो दोस्त सुरेश गिरी (37) पुत्र जालम को सारी बात बताई। अहमदाबाद में प्रवीण जिस सेठ की कार चलाता है, उसी के यहां सुरेश कुक का काम करता है। दोनों अच्छे दोस्त हैं। सुरेश ने प्रवीण को कर्जा चुकाने के लिए लूट का सुझाव दिया। उसने बताया कि पाली के बापूनगर विस्तार में ज्वेलर कैलाश सोनी रहता है। हेमावास में उसकी दुकान है। बच्चों के स्कूल जाने के बाद उसकी पत्नी गुंजन घर पर अकेली रहती है। उसे डरा-धमकाकर आसानी से लूटा जा सकता है। प्रवीण के दोस्त सुरेश ने पड़ोसी ज्वेलर से बनवाकर दी थी 3 लाख की ज्वेलरी सुरेश गिरी मूलरूप से हेमवास (पाली) का रहने वाला है। उसके मकान के पास कैलाश सोनी की दुकान है। सुरेश और कैलाश एक दूसरे को जानते हैं। दोस्त प्रवीण की बेटी की शादी के लिए 3 लाख के गहने सुरेश ने ही कैलाश से बनवाकर दिए थे। यह रकम भी चुकानी थी। ऐसे में कैलाश का कर्ज चुकाने के लिए सुरेश ने अपने दोस्त प्रवीण को कैलाश के घर में ही लूट करने का प्लान दिया और रेकी भी की। एक महीने पहले प्रवीण अहमदाबाद से पाली आया। यहां सुरेश ने उसे बापूनगर विस्तार में कैलाश का मकान दिखाया। बांडी नदी से कैलाश के मकान की तरफ जाने वाला कच्चा रास्ता भी बताया। इसके बाद वह अहमदाबाद लौट गया। 16 मार्च रविवार को दोनों बस से अहमदाबाद से पाली आए। ज्वेलरी की पत्नी को एयरगन दिखाकर धमकाया प्रवीण सिंह ओम बन्ना के दर्शन करने चला गया। 17 मार्च की सुबह 11.45 बजे प्रवीण अकेला ही कैलाश सोनी के घर पहुंच गया। उसकी पत्नी गुंजन से बोला- मैं कैलाश का ग्राहक हूं। उन्हें रुपए देने हैं। गुंजन ने पति को कॉल किया लेकिन कैलाश ने रिसीव नहीं किया। प्रवीण ने गुंजन को 500-500 रुपए के नोटों का बंडल दिखाया। गुंजन ने जैसे ही दरवाजा खोला, प्रवीण उसे धक्का मारकर अंदर दाखिल हो गया और एयरगन दिखाकर गहने-रुपए लाकर देने की धमकी दी। प्रवीण गुंजन को गिराकर उस पर बैठ गया और गला दबाया। गुंजन आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली कल्पना पहुंच गई। वारदात देख कल्पना जोर-जोर से चिल्लाई तो लोग जुट गए। घबराकर प्रवीण मकान की छत पर जा छुपा। वहां पहुंचकर मोहल्लेवासियों ने उसे पकड़ा और मारपीट कर कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया।

Exit mobile version