Site icon Raj Daily News

बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नताशा:हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की खबरों पर फैंस बोले- अपने देश सर्बिया जा रही हैं

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल पत्नी नताशा स्टेनकोविक अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में दरार आ चुकी है। दोनों के उलझे रिश्ते के बीच तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा है। मगर दोनों ने तलाक की खबरों पर अब तक चुप्पी साधी हुई है। तलाक की चर्चा के बीच नताशा बेटे अगस्त्य संग एयरपोर्ट पर दिखीं। जिससे फैंस यह कयास लगाने लगे कि वो अपने देश सर्बिया जा रही हैं। एयरपोर्ट पर नताशा पैपराजी को भी इग्नोर करती नजर आईं। उन्होंने एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले सूटकेस की फोटो शेयर करते कैप्शन में लिखा था- ये साल का वो वक्त है। नताशा ने कैप्शन में प्लेन और हाउस इमोजी भी बनाई थी। जिसे देखकर फैंस चिंता में आ गए और यह कयास लगाने लगे कि वो अपने देश सर्बिया जा रही हैं। लेकिन, सच क्या है? इस पर कंफ्यूजन बरकरार है। क्योंकि नताशा और हार्दिक ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है। दोनों इस मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं नताशा ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वो बेटे को लेकर कहां जा रही हैं। बता दें कि नताशा स्टेनकोविक सर्बिया की रहने वाली हैं। वो 20 साल की उम्र में भारत आ गई थीं और यहां उन्होंने इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया। नताशा और हार्दिक ने 2020 में शादी की। शादी के बाद पेरेंट्स बने। फिर 2023 में दोनों ने दोबारा भव्य तरीके के शादी की थी। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों अलग रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि हार्दिक की लाइफ में मिस्ट्री गर्ल का आना, तलाक की खबरों को और हवा दी है।

Exit mobile version