whatsappvideo2025 06 15at132855 ezgifcom resize 1749977508 NElrA5

बारां जिले में करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई। युवक नहाने के बाद अपने गीले कपड़े घर में बंधे लोहे की तार पर सुखा रहा था। इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया। करंट की चीख सुन कर उसी मां भी बचाने दौड़ी और खुद भी करंट की चपेट में आ गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें सावधानी से तार से अलग किया गया। इसके बाद ग्रामीण शवों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार सुबह करीब 7 बजे, जिले के अंता कस्बे की है। अंता थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया- हापाहेड़ी गांव के रहने वाले नंदलाल ने रिपोर्ट दी कि उनका बेटा शिवराज (32) सुबह स्नान करने के बाद कपड़े सुखा रहा था। इसी दौरान वह जिस तार पर कपड़े टांग रहा था, उसमें करंट दौड़ गया और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। पास ही उसकी मां कांति बाई (55) काम कर रही थी, जो बेटे की चीख सुनकर उसे बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। इससे उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की हम जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन
हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर अंता अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि शिवराज घर में अकेला कमाने वाला था। वो ऑटो चलाकर घर का गुजारा करता था। ऐसे में उसके बुजुर्ग पिता का अब कोई सहारा नहीं है। ग्रामीणों ने मुआवजे के बिना शवों को ले जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने मकान के ऊपर से 11 केवी की तार जा रही है। उस हाइवोल्टेज तार में ओवरलोड होने की वजह से घर में करंट आ गया। ऐसे में बिजली विभाग इस हादसे का जिम्मेदार है। समझाइश के बाद माने ग्रामीण
अंता तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कमलेश मीणा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। प्रशासन ने उचित कार्रवाई और शीघ्र मुआवजे का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद शवों को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply