6fa206ca d964 4358 8f30 d37ae8613b62 1744981135952 ifk6p1

उदयपुर से जयपुर जा रही रोडवेज बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान जयपुर जिले के फागी थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा स्थित बैरवा की ढाणी निवासी मांगीलाल बैरवा पुत्र केलाराम बैरवा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मांगीलाल भीलवाड़ा में पढ़ रहे अपने पुत्र से मिलकर वापस घर लौट रहा था। बस जब केकड़ी पहुंची और मांगीलाल में किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई। संदेह होने पर सहयात्रियों ने इसकी सूचना बस चालक व परिचालक को दी। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल कालूराम और राकेश तुरंत बस स्टैंड पहुंचे और मांगीलाल बैरवा को एम्बुलेंस की मदद से राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। उनके आने के बाद शव को सुपुर्दगी की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पास भीलवाड़ा से मालपुरा का टिकट मिला है।

By

Leave a Reply