Site icon Raj Daily News

बेनीवाल के बेटे से बोले गडकरी- नेता मत बनना:पार्टी में आए लोग हंसने लगे; नागौर सांसद ने कहा था-इससे पूछो यह क्या बनेगा

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे से कहा कि बड़ा होकर लीडर (नेता) मत बनना। गडकरी बेनीवाल के बेटे आशुतोष की बर्थडे पार्टी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। RLP प्रमुख बेनीवाल ने द‍िल्‍ली के ली‌ मेरिडियन होटल में 25 मार्च को बेटे आशुतोष का 10वां जन्‍मद‍िन मनाया। इसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री च‍िराग पासवान, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव जैसे द‍िग्‍गज नेता पहुंचे। बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो
हनुमान बेनीवाल ने अपने ‘X’ हैंडल पर बेटे के जन्‍मद‍िन के फोटो शेयर किए। इनमें गडकरी, अखिलेश, च‍िराग, जयंत, ग‍िर‍िराज, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, चूरू सांसद राहुल कस्वां, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, यूपी के सांसद जगदम्बिका पाल के फोटो शामिल हैं। बर्थडे पार्टी में बेनीवाल की पत्नी और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। ………………………….. हनुमान बेनीवाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… ‘चूं-चपड़ की तो भाजपा प्रभारी को RLP वाले जूते मारेंगे’:बेनीवाल बोले- मेरी पौधशाला में तैयार नेताओं का पॉलिटिकल पापा मैं ही रहूंगा विधानसभा उपचुनाव में खींवसर सीट की सबसे ज्यादा चर्चा थी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, भाजपा के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा की साख दांव पर थी। उपचुनाव में भाजपा को 16 साल बाद इस सीट पर जीत नसीब हुई। पूरी खबर पढ़िए कार्यकर्ताओं के सामने बेनीवाल ने घर का दरवाजा बंद किया:कहा- गजेंद्र खींवसर रोए कि मेरी मूंछ कट जाएगी, इससे भाजपा के वोट बढ़े नागौर विधानसभा उपचुनाव में पत्नी कनिका बेनीवाल की हार के बाद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया। शनिवार को चुनाव परिणाम के बाद नागौर में उनके आवास के बाहर कार्यकर्ता जुटे थे। पूरी खबर पढ़िए

Exit mobile version