Site icon Raj Daily News

बेस्ट मॉडल पर 10 हजार का इनाम:छठी से 10वीं तक के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

images 3 1721368913 tCDS4i

सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 10वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सत्र 2024-25 के लिए इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए विद्यार्थियों को सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग केंद्र सरकार कि वेबसाइट इंस्पायर अवार्ड मानक में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाले विद्यार्थी की आयु सीमा 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इससे कम या ज्यादा होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। तय आयु सीमा की गणना आवेदन करने की तारीख से की जाएगी। उम्मीद है कि 15 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया खत्म होने पर आइडियाज का चयन अप्रैल 2025 से पहले कर लिया जाएगा। चयनित विद्यार्थी राज्य के बाद राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे विभागीय जानकारी के अनुसार 15 सितंबर तक जो बच्चे अपना आइडिया शेयर कर आवेदन करेंगे। इसके बाद सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के अलग-अलग सेल और कमेटी की ओर से आइडियाज पर मंथन किया जाएगा। जिनके आइडियाज बेस्ट होंगे, उन बच्चों का चयन किया जाएगा। उसी आइडियाज पर मॉडल बनाने के लिए बच्चों के खाते में 10-10 हजार की राशि जमा करवाई जाएगी। इसके बाद अप्रैल-मई 2025 में मॉडल की प्रदर्शनी जिला स्तर पर लगाई जाएगी। जिसमें चयनित होने पर विद्यार्थी राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे। इसके बाद उन्हें इसरो सहित अन्य वैज्ञानिक संस्थाओं में मौका मिलेगा।

Exit mobile version