Site icon Raj Daily News

बेहतरीन बॉलिंग से जीता गुजरात टाइटंस:कोलकाता को 39 रन से हराया, प्रसिद्ध-राशिद को 2-2 विकेट; शुभमन-सुदर्शन की फिफ्टी

3 1745257469 98rDNM

बेहतरीन बॉलिंग के दम पर गुजरात टाइटंस ने IPL के 18वें सीजन में छठा मैच जीत लिया। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराया, इसी के साथ टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई। प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान शुभमन गिल ने 90 रन बनाए। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रन बनाए। जवाब में KKR 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रन बनाए। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल ने मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। सुदर्शन के विकेट के बाद गिल ने 90 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच 199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने पावरप्ले में टीम को संभाला, लेकिन वे 50 रन बनाकर आउट हो गए। उनके विकेट के बाद टीम संभल नहीं सकी और मैच गंवा दिया। 4. टर्निंग पॉइंट कोलकाता को आखिरी 5 ओवर में 85 रन चाहिए थे। यहां राशिद खान बॉलिंग करने आए, उन्होंने ओवर में महज 5 रन दिए और आंद्रे रसेल को पवेलियन भी भेज दिया। अगला ओवर प्रसिद्ध कृष्णा फेंकने आए, उन्होंने भी 5 ही रन दिए और 2 विकेट झटक लिए। प्रसिद्ध और राशिद की बॉलिंग के सामने KKR की बैटिंग टिक नहीं सकी। दोनों ने 2-2 विकेट लिए। शुभमन और सुदर्शन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी टर्निंग पॉइंट साबित हुई। 5. सुदर्शन के पास पहुंची ऑरेंज कैप गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 417 रन हो गए। गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा 16 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। 18वें सीजन में छठा मैच जीतकर टाइटंस पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। KKR ने पांचवां मैच गंवाया, टीम अब भी 7वें नंबर पर है। टीम ने 3 ही मैच जीते हैं।

Exit mobile version