सिरोही के सदर बाजार खोड़ासरी गली स्थित आदर्श कोऑपरेटिव बैंक में गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बैंक में लगे एयर कंडीशनर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और पास रखी कुर्सियों तथा सूखी झाड़ियों तक पहुंच गईं। मौके पर मौजूद बैंक कर्मचारियों और आसपास काम कर रहे श्रमिकों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सबसे पहले बिजली का मेन स्विच बंद किया। फिर पास में रखी पानी की टंकी से बाल्टी और डब्बों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लगभग 25-30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। बैंक के लिए सौभाग्य की बात यह रही कि एयर कंडीशनर पिछली तरफ बगीचे में लगा हुआ था और बैंक की लोहे की खिड़कियां बंद थीं। इस वजह से आग का असर सिर्फ बगीचे तक ही सीमित रहा और बैंक का कार्यालय पूरी तरह सुरक्षित रहा। अधिकारियों के अनुसार, अगर यह घटना शाम 6 बजे के बाद होती या खिड़कियां खुली होतीं, तो यह एक बड़े हादसे का रूप ले सकती थी।