सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म में निभाए गए किरदार के बारे में बात की और यह भी बताया कि इस रोल को निभाने के लिए शारीरिक तौर पर उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पीटीआई से बातचीत के दौरान सलमान खान ने कहा, फिल्म बैटल ऑफ गलवान में मेरा किरदार फिजिकली काफी चैलेंजिंग है। हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। अब मुझे ज्यादा समय देना पड़ता है। पहले मैं यह एक या दो हफ्तों में कर लेता था, लेकिन अब मुझे दौड़ना, किक मारना, पंच करना और इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं। इस फिल्म की मांग ही ऐसी है। सलमान ने कहा, जब मैं फिल्म सिकंदर कर रहा था तो उसका एक्शन अलग था। वह किरदार अलग था। लेकिन बैटल ऑफ गलवान का रोल फिजिकली अलग और मुश्किल है। इसके लिए मुझे लद्दाख के ऊंचे पहाड़ों पर और ठंडे पानी में शूटिंग भी करनी है, जो एक बड़ी चुनौती है। जब मैंने इस फिल्म को साइन किया, तब मुझे लगा कि यह एक शानदार फिल्म है। लेकिन यह करना कठिन है। लद्दाख में मुझे 20 दिन काम करना है और फिर सात से आठ दिन ठंडे पानी में शूटिंग करनी है। हम इसी महीने इसकी शूटिंग करने जा रहे हैं। सलमान ने अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान 2 को लेकर भी अपडेट दिया है। उन्होंने कहा मुझे फिल्म बजरंगी भाईजान पसंद आई थी। नई फिल्म में भी इमोशनल एंगल वैसा ही होगा लेकिन यह कहानी अलग होगी। बता दें, बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है। इसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं।