राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। यहां राहुल द्रविड़ पैर में इंजरी के बावजूद खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने पहुंचे। वे स्टेडियम में बैसाखी की मदद से चलते हुए नजर आए। इस दौरान वे दर्द से जूझते रहे। द्रविड़ ने करीब ढाई घंटे सवाई मानसिंह स्टेडियम में बिताया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को बैटिंग टिप्स दिए। आउटफील्ड और पिच को लेकर भी स्ट्रेटजी बताई। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स टीम का ट्रेनिंग कैंप जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू हो गया है। यहां टीम के प्लेयर्स के साथ रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी पहुंच गए हैं। द्रविड़ पिछले दिनों लेग इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद वह अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए बैसाखियों के सहारे ही जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचे। यहां उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और वैभव सूर्यवंशी को बैटिंग टिप्स दिए। टीम मैनेजमेंट के साथ चर्चा कर आगामी मैच की रणनीति भी तैयार की। इस दौरान टीम के खिलाड़ी भी क्रिकेट के प्रति राहुल द्रविड़ का जुनून देख हैरान रह गए। राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया। इसमें राहुल द्रविड़ भी दिख रहे हैं। द्रविड़ जब गाड़ी से उतरे तो ग्राउंड तक पहुंचने के लिए उन्हें बैसाखी का इस्तेमाल करना पड़ा। वह उसी के सहारे मैदान तक पहुंचे। इस दौरान द्रविड़ एक कुर्सी पर बैठे और दूसरी पर अपना पांव रखा। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर ध्यान दिया। एक-एक करके खिलाड़ी उनसे मिलने आते रहे। वह टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर रियान पराग से बल्लेबाजी को बात करते हुए दिखाई दिए। बेटे के साथ खेलते हुए मांसपेशियों में खिंचाव आया बता दें कि पिछले दिनों राहुल द्रविड़ क्रिकेट खेलते हुए घायल हो गए थे। यह मैच कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के ग्रुप 3 लीग का सेमीफाइनल मुकाबला था। द्रविड़ यह मैच अपने 16 साल के बेटे अन्वय के साथ खेलने गए थे। दोनों विजया क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे थे। पारी के 18वें ओवर में द्रविड़ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वे सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद उन्हें बाहर ले जाया गया था। द्रविड़ ने इस मैच में 28 गेंद में 29 रन बनाए थे। छह चौके लगाए थे। उनके बेटे अन्वय ने 22 रन बनाए थे। ये भी पढ़ें.. जयपुर में IPL मैच की टिकट 3 हजार तक महंगी:जानें- खिलाड़ियों के पास बैठने के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे, स्टूडेंट्स को कैसे हुआ फायदा जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच की टिकट बिक्री शुरू हो गई है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले दो घरेलू मैच (13 और 19 अप्रैल) के लिए टिकट ऑनलाइन जारी किए हैं। पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में आईपीएल मैच देखना महंगा हो गया है। रॉयल्स ने अपने अलग-अलग कैटेगरी के टिकट की रेट 3 हजार रुपए तक बढ़ाई है। (पूरी खबर पढ़ें)