घटना के संबंध में सिद्विक खां पुत्र उमर खां निवासी बीजराड़ ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिस पर पुलिस ने धारा 196(1)(इ), 299,331(3), 326(ह) बीएनएस पुलिस थाना बीजराड़ में मुकदमा दर्ज किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुलिस अधिकारियो के साथ एफ.एस.एल. टीम एवं श्वान दल के साथ पुनः घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा इसके पश्चात पुलिस थाना बीजराड़ पर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी के साथ मीटिंग कर आरोपियों की तलाश के प्रयास किए गए। इस पर पुलिस ने दो विधि के साथ संघर्षरत किशोर को संरक्षण में लिया तथा एक आरोपी मुकेश उर्फ नारणाराम (19) पुत्र मूलाराम मेघवाल निवासी बीजराड़ को दस्तयाब किया। वहीं टीमों द्वारा गहनतापूर्वक पूछताछ करने पर इन तीनों ने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के साथ वार्ता हुई और मामला शांत हो गया। भास्कर न्यूज | बाड़मेर बाड़मेर के बीजराड़ गांव में बुधवार की रात को जामा मस्जिद में आगजनी की घटना से धार्मिक पुस्तकें जल गई। जिसके बाद विशेष समुदाय के लोग एकत्रित हुए और घटना करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मस्जिद में धार्मिक पुस्तकों को जलाने की घटना की जानकारी मिलने के बाद ही एसपी नरेंद्रसिंह मीना सहित विभिन्न थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस के साथ साथ एफएसएल, डॉग स्क्वायड की टीमें भी मौके पर पहुंची तथा घटना की गंभीरता से जांच कर सबूत जुटाए। विशेष समुदाय की धार्मिक पुस्तकों को जलाने की घटना को लेकर एसपी ने स्पेशल टीमों का गठन किया। मौके पर मिले सबूतों के आधार पर एक व्यक्ति को डिटेन किया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए दो विधि के साथ संघर्षरत किशोर को संरक्षण में लिया तथा एक आरोपी मुकेश उर्फ नारणाराम (19) पुत्र मूलाराम मेघवाल निवासी बीजराड़ को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की। जिस पर इन तीनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 घंटे में वारदात का खुलासा किया। मस्जिद में हुई आगजनी के दौरान जली धार्मिक पुस्तकों को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विरोध जताया। घटना के संबंध में गुरुवार को जामा मस्जिद के आगे मुस्लिम समाज एवं अन्य सर्वसमाज के लोग हाजी फतेह खां, चौहटन पूर्व प्रधान शमा खां के नेतृत्व में करीब 200-250 लोग एकत्रित हुए, जिन्होंने इस घटनाक्रम में लिप्त आरोपियों की तलाश कर घटना के खुलासे की मांग की। सूचना पाकर एसपी नरेंद्रसिंह मीना तथा वृत्ताधिकारी वृत्त चौहटन, गुड़ामालानी, थानाधिकारी चौहटन, सेड़वा, धनाऊ पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से एफएसएल, एमओबी टीम एवं श्वान दल भी मौके पर पहुंची और जांच की। लोगों की उमड़ती भीड़ को देख एसपी मौके पर पहुंचे तथा लोगों से समझाईश की और मामला शांत करवाया।