whatsappvideo2025 04 13at161754 ezgifcom resize 1744541435 UKldyz

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा फिल्म जाट के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट के साथ रोहतक के लिबर्टी सिनेमा हॉल में पहुंचे और दर्शकों से मुलाकात की। इस दौरान रणदीप हुड्डा को देखने के लिए सिनेमा हॉल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। फिल्म जाट के अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बताया कि फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है और फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का किरदार निभाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि फिल्म में हीरो की भूमिका में सनी देओल नजर आ रहे हैं, जिनका दमदार किरदार लोगों के मन पर छाप छोड़ रहा है। जाट एकता जिंदाबाद के लगे नारे
फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे रणदीप हुड्डा जैसे ही फिल्म की कहानी के बारे में लोगों से बात करने लगे तो जाट एकता जिंदाबाद के नारे लगना शुरू हो गया। इस पर रणदीप हुड्डा भी दर्शकों के साथ जाट एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए। हैदराबाद के हैं फिल्म के निर्देशक
रणदीप हुड्डा ने कहा कि जाट फिल्म की सोच निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की है, जिन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म का निर्माण कर दर्शकों के सामने रखा है। 10 अप्रैल को फिल्म रिलीज होने के बाद से दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ जुट रही है। विलेन के किरदार में नजर आए रणदीप हुड्डा
फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। शुरुआत में रणदीप हुड्डा ने नकारात्मक भूमिका का किरदार निभाने से इनकार किया था, लेकिन बाद में सनी देयोल के कहने पर रणदीप हुड्डा सहमत हो गए और आज फिल्म में उनकी दमदार भूमिका दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है।

By

Leave a Reply