2cf1c29f 1d00 4a78 925c 5432c20a0a5d1751455309513 1751460141 abaaIE

हनुमानगढ़ में एक बोलेरो कैम्पर चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि 8-9 जून की रात को पूर्व कैबिनेट मंत्री पुत्र हरीश सहू की बोलेरो कैम्पर (नंबर RJ 02 U 9232) उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृताधिकारी मीनाक्षी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई गजेंद्र शर्मा और एएसआई जयसिंह ने टीम के साथ मिलकर 9 जून को ही चोरी हुई गाड़ी को बरामद कर लिया। आरोपी रवि, जो महीराम उर्फ कालूराम नायक का पुत्र है और अनूपगढ़ के चक 6 एमएलडी बी का रहने वाला है, गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को घड़साना थाना की मदद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने में एएसआई निकुराम के नेतृत्व में पुलिस टीम का सहयोग रहा है।

Leave a Reply