Site icon Raj Daily News

बोलोरो और कर की भिड़ंत:हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत तीन घायल, दो को किया जयपुर रैफर

img2024071112131517 1720680210 D2NlvB

झुंझुनूं के मंडावा थाना क्षेत्र के दिनवा गांव में आज सुबह बोलेरो और बलेनो कार की भिडन्त में हो गई। दुर्घटना में हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित एक महिला घायल हो गई। हैड कांस्टेबल और कॉस्टेबल को गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया है। जानकारी के अनुसार मण्डावा थाने में तैनात हैड कॉस्टेबल विनोद खींची, कॉस्टेबल पूनम गुरूवार सुबह बलेनो कार से एक महिला का नवलगढ़ में बयान करवाने जा रहे थे। इस दौरान दीनवा बस स्टैण्ड़ पर सामने से आ रही बोलेरा कार से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बलेनो में सवार तीनों को मण्डावा अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल को झुंझुनू के राजकीय बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से हैड कांस्टेबल विनोद खींची, कांस्टेबल पूनम को गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे की जानकारी ली। वहीं बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी। हैड कांस्टेबल विनोद खींची अलवर का रहने वाला है। वहीं कांस्टेबल पूनम सीकर जिले की निवासी है। दोनों काफी समय से मण्डावा थाना में तैनात है।

Exit mobile version