भास्कर न्यूज | बाड़मेर एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार बोहरा को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सत्र 2023-24 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला। जयपुर के भगवतसिंह मेहता ऑडिटोरियम ओटीएस में आयोजित समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा के शासन सचिव भानु प्रकाश एटरू, कॉलेज शिक्षा आयुक्त ओमप्रकाश बैरवा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह कार्यवाह राजकुमार मटाले, एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक एस पी भटनागर और राज्य समन्वयक कृष्ण कुमार कुमावत मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ. मुकेश पचौरी ने बताया कि बोहरा 1 अप्रैल 2022 से कार्यक्रम अधिकारी का दायित्व निभा रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में स्वयंसेविकाओं ने कई शिविरों में प्रतियोगिताओं में भाग लिया।