Site icon Raj Daily News

ब्यावर की घटना:छात्र ने तीन दिन पहले लिया था प्रवेश, स्कूल बस-स्लीपर कोच भिड़ंत में मौत

orig 2024 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1752366564 Ktvzf2

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 मील चौराहे के पास स्थित कट पर एक स्लीपर बस और स्कूल बस की टक्कर हाे गई। हादसे में स्कूल बस में आगे की तरफ बैठे कई बच्चों सहित चालक चपेट में आ गया। इनमें से मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के लामगरा निवासी 14 वर्षीय छात्र माधवराज सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह गंभीर घायल हो गया जिसे अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए जबकि स्लीपर बस होटल की एक दीवार से टकरा गई। टक्कर में कुछ अन्य बच्चे चोटिल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे का शिकार छात्र माधवराज स्कूल बस चालक का नजदीकी था। उसने तीन दिन पहले ही उसने बिजयनगर स्कूल में प्रवेश लिया था। दुर्घटना के बाद बरल द्वितीय के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि संजयनगर तिराहे पर लंबे समय से ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही थी। सुनवाई नहीं हाेने से ऐसे हादसे हाे रहे हैं। झालावाड़: तलाई में नहाने गए दाे बच्चों की डूबने से मौत सुनेल(झालावाड़)| थाना क्षेत्र के गांव गुराडिया की तलाई में शनिवार दोपहर को नहाने गए दो बच्चों सामिया निवासी रोहित (12) पुत्र भैरूलाल मेघवाल व गुराडिया निवासी आकाश (12) पुत्र हरिराम भील की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों ​बच्चे तलाई में नहाने गए थे। गहरे पानी में चले गए और तैरना नहीं आने के कारण दोनों पानी में डूब गए।

Exit mobile version