ब्यावर नगर परिषद ने 2 जुलाई 2025 को वर्षों से जमा अनुपयोगी और अप्रचलित सामग्री की सफल नीलामी की। यह नीलामी सुबह 11 बजे नगर परिषद के भण्डार शाखा, गैराज शाखा और फायर अनुभाग के भण्डारण स्थलों पर आयोजित की गई। नगर परिषद आयुक्त दिव्यांश सिंह ने बताया-यह नीलामी भण्डार विभाग की सूचना क्रमांक 2926 के तहत की गई। नीलामी में 104 बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया। प्रत्येक बोलीदाता ने 20,000 रुपये की अमानत राशि जमा करवाई। नीलामी की शुरुआत 3.80 लाख रुपये से हुई। बोलीदाताओं के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते अंतिम बोली 4.25 लाख रुपये तक पहुंची। यह राशि तुरंत नगर परिषद के कोष में जमा करवा दी गई। यह नीलामी इसलिए विशेष रही क्योंकि पिछले 20 वर्षों में अनुपयोगी सामान की कोई नीलामी नहीं हुई थी। नगर परिषद की सक्रियता से यह नीलामी सफल रही और परिषद को अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ।