ब्यावर जिले के रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर शनिवार को टोल प्लाजा के पास एक टेपो ड्राइवर ने महिला के साथ मारपीट की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। दोपहर के समय हुई इस घटना में ड्राइवर ओमप्रकाश ने महिला से मारपीट की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने महिला को बचाया और युवक से समझाइश की। घटना के कारण फोरलेन पर कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। टोल प्लाजा कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू किया। रायपुर थाने के एएसआई कैलाश चंद्र सिंदल के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 8 बजे मिली। पुलिस ने ओमप्रकाश को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई कैलाश नायक ने बताया कि पीड़ित महिला सुबह रिपोर्ट दर्ज कराएगी। प्रारंभिक जांच में यह मामला रुपयों के लेनदेन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।