Site icon Raj Daily News

ब्यावर में मेडिकल कॉलेज मांगा तो मंत्री बोले- नए जिलों में नहीं खुलेगा

जयपुर | विधानसभा में ब्यावर के विधायक शंकरसिंह रावत ने चार जिलों के मरीजों के भार को देखते हुए नया मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की। इसके जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि ब्यावर केंद्र की मान्यता संबंधी शर्तों को पूरा नहीं करता है। फिर भी सदन को बता देता हूं कि नए खोले गए 17 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का सरकार का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। रावत अड़े रहे कि छोटे जिलों से भी ज्यादा मरीजों का लोड ब्यावर में रहता है। मरीज भटकते हैं।

Exit mobile version