58c4ec8f c66c 4a44 ae93 963476fb59eb1738835906829 1738836909 1qqhJS

झालावाड़ के राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल संकुल में 10 से 18 फरवरी तक ब्रज नगर क्रिकेट लीग सीजन 2 का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे होगा। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख रुपए और उपविजेता को इक्यावन हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन समिति के मुख्य आयोजनकर्ता आमिर खान ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेंगी। सभी खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से नि:शुल्क खेल किट प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट ऑलराउंडर और बेस्ट बॉलर को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। टूर्नामेंट को और रोचक बनाने के लिए सभी मैचों का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही मैदान पर LED स्क्रीन पर भी मैच दिखाए जाएंगे। खेल प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में बाहर से प्रशिक्षित महिला कमेंटेटर को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष अतीक कुरैशी ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। समिति के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और खेल संकुल में व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

By

Leave a Reply