23617369523366787ca1088ec4whatsappimage20250115at8 1743181637 hE6i7Z

डीग जिले के कुम्हेर इलाके स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति को निलंबित कर दिया गया है। संभागीय द्वारा शिकायतों की जांच की गई थी जिसमें प्रमाण सही पाए गए थे। अब ब्रज यूनिवर्सिटी के कुलपति त्रिभुवन शर्मा रहेंगे। राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि प्रोफेसर रमेश चंद्रा कुलपति महाराजा सूरजमल ब्रज विश्व विद्यालय भरतपुर को उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर अधिनियम 2012 की धारा 11 (3) के अंतर्गत नियमित कुलपति की नियुक्ति में समय लगने की संभावना है। साथ ही विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 11(9) और 11(10) के तहत कामचलाऊ व्यवस्था हेतु राज्य सरकार की सलाह प्राप्त होने में भी सलाह प्राप्त होने में समय लगने की संभावना है। राज्यपाल और कुलाधिपति द्बारा त्रिभुवन शर्मा कुलपति राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय जोबनेर जयपुर को महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर कुलपति के पद कृत्यों के निर्वहन के लिए अग्रिम आदेशों तक कामचलाऊ व्यवस्था अंतर्गत अतिरिक्त प्रभार के रूप में नियुक्त किये जाने का अनुमोदन किया गया है। महाराजा सूरजमल ब्रज विश्व विद्यालय भरतपुर के कुलपति द्बारा अवैधानिक तरीके से महाविद्यालय की संबड़ता निरस्तीकरण अधिसूचना को बालिका हित में रद्द करवाने और SN कॉलेज हलैना के खिलाफ कार्रवाई रुकवाने के संबंध में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु 19 तारीख से 1 जनवरी 2025 के द्बारा संभागीय आयुक्त भरतपुर को निर्देशित किया गया था। संभागीय आयुक्त की जांच रिपोर्ट में आरोप प्रमाणित पाए गए थे।

By

Leave a Reply