डीग जिले कुम्हेर इलाके में स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय अकसर चर्चाओं में बना रहता है। आज ब्रज यूनिवर्सिटी में एक संविदाकर्मी ने कॉर्डिनेटर प्रोफेसर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना में कॉर्डिनेटर प्रोफेसर के सिर और मुंह पर चोट आई है। जिनका इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है। कॉर्डिनेटर प्रोफेसर संजय सिंह के पास मुख्य सुरक्षा अधिकारी का भी चार्ज है। उन्होंने बताया कि ब्रज यूनिवर्सिटी में प्रवीण कुमार जजवा ने आज अपने पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद कुछ प्रोफेसर प्रवीण कुमार से बात कर रहे थे। कि उन्होंने इतना गंभीर निर्णय क्यों लिया। उसी दौरान देशराज सिंह इंस्टीट्यूट लॉ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर वह वहां आकर बैठ गए। वह वहां आकर प्रवीण कुमार से मजाक करने लगे। देशराज बोले कि आज हमें फेरेवल पार्टी देकर जाओगे। तब मैंने देशराज से कहा कि प्रवीण कुमार जी परेशान हैं। आप इनसे मजाक क्यों कर रहे हो। इतनी बात पर देशराज ने मेरे से गालियां देना शुरू कर दिया। उसने मेरे को कांच से मारने की कोशिश की, जिसकी शिकायत करने में एग्जाम कंट्रोलर डॉ फरवर सिंह के ऑफिस में गया। क्योंकि रजिस्ट्रार छुट्टी पर चल रहे हैं फरवर सिंह के पास रजिस्ट्रार का चार्ज है। डॉ फरवर सिंह ने मेरे से कहा कि आप शिकायत की एप्लीकेशन लिखकर दे दो। मैं उनके ऑफिस में बैठकर शिकायत के लिए एप्लिकेशन लिख रहा था। करीब 10 से 15 मिनट के बाद देशराज लोहे का डंडा लेकर पहुंचा और उसने मेरे ऊपर हमला कर दिया। अगर वहां 10 से 12 लोग नहीं होते तो वह मुझे जान से मार देता।