whatsapp image 2024 07 13 at 190946 1720880127 O12wDm

डीग जिले के कुम्हेर इलाके स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में हुई संविदा भर्ती पर डीग-कुम्हेर विधायक ने सवाल उठाया है। उन्होंने सीएम भजन लाल शर्मा को लेटर लिखते हुए कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक शैलेश का कहना है कि कुलपति ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों को संविदा भर्ती पर लगा लिया गया है। कुलपति के साथ यूनिवर्सिटी के कई और भी लोग भी शामिल हैं। इसलिए संविदा भर्ती के लिए एक जांच कमेटी निर्धारित कर भर्ती की जांच करवाई जाए। डीग-कुम्हेर विधायक ने कुलपति पर रमेश चंद्रा पर आरोप लगाया है कि 16 अगस्त 2023 को यूनिवर्सिटी में संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। जिसमें अस्सिस्टेंड प्रोफ़ेसर, असोसिएट प्रोफ़ेसर और प्रोफ़ेसर की भर्ती होनी थी लेकिन, इन भर्तियों में कुलपति रमेश चंद्रा ने घोटाला कर दिया। कुलपति रमेश चंद्रा ने स्थानीय लोगों को दरकिनार करते हुए। उसके साथ भेदभाव और पक्षपात किया। कुलपति ने अपने रिश्तेदारों और पहचान वालों को इन पदों पर नियुक्ति दे दी। डीग कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह यूनिवर्सिटी में बोम मेंबर भी हैं। उन्होंने सीएम से शिकायत करते हुए लिखा है कि भर्तियां करने के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा कोई रिजल्ट भी जारी नहीं किया गया। जबकि इन भर्तियों की कोई जरूरत नहीं थी। उसके बाद भी यूनिवर्सिटी में भर्तियां की गई। इसलिए इस संविदा भर्ती को लेकर उच्च जांच कमेटी बनाई जाये।

By

Leave a Reply