untitled 6 1738777908 ASIgFD

जोधपुर। प्रयागराज महाकुंभ तीर्थ करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से संचालित भगत की कोठी – पाटलीपुत्र स्टेशनों के बीच महाकुंभ स्पेशल ट्रेन बुधवार को भगत की कोठी से रवाना हुई। इसमें भगत की कोठी से 186 और जोधपुर स्टेशन से 226 यात्रियों सहित कुल 522 यात्री ट्रेन में सवार हुए। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में आवागमन के लिए रेल प्रशासन द्वारा चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ट्रेन संख्या 04813, भगत की कोठी-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल बुधवार को भगत की कोठी से रवाना हुई, जो सुजानगढ़-रतनगढ़-दिल्ली के रास्ते गुरुवार सायं 6:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 04814, पाटलीपुत्र से 7 फरवरी की अलसुबह 4:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:05 बजे प्रयागराज आकर 12:10 बजे जोधपुर-भगत की कोठी के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 1:45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 15 साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को सुविधा मिली।

By

Leave a Reply