उदयपुर में काली कल्याण धाम में कल्ला जी की विष्णु स्वरूप की विशेष आंगी धारण कराई गई और भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तर्ज पर झांकी सजाई गई। शहर के हिरणमगरी सेक्टर 14 स्थित मंदिर में काली कल्याण धाम में लोक देवता कल्लाजी का भी अनूठा श्रृंगार किया गया। यह श्रृंगार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से जोड़कर किया गया। कल्लाजी के मंदिर में एक भव्य और मनोरम झांकी बनाई जिसमें भगवान जगन्नाथ के भव्य रथ को लोक देवता श्री कल्लाजी द्वारा स्वयं खींचते हुए दिखाया गया। उदयपुर में 27 जून को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की विशाल रथयात्रा को लेकर खासा उत्साह है और इस रथ यात्रा की पूरे शहर में तैयारी की जा रही है और इसी क्रम में इस मंदिर में भी यह श्रृंगार किया गया है। मंदिर में इस झांकी के माध्यम से यह दिखाया गया कि भगवान जगन्नाथ को श्री कल्लाजी स्वयं नगर भ्रमण पर ले जा रहे हैं। लोक देवता कल्ला जी के प्रति भक्तों की खासी आस्था है और इस मनोरम झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं के लिए यह दृश्य अत्यंत भावुक और आध्यात्मिक अनुभव देने वाला रहा। उदयपुर में निकलने वाली रथयात्रा जगन्नाथपुरी की तर्ज पर होती है और भगवान जगन्नाथ के विशाल रजत रथ को खींचने के लिए हजारों की तादाद में भक्त रथ यात्रा में शामिल होते हैं।

Leave a Reply