भगवान महावीर की 2624वीं जन्म जयंती पर डूंगरपुर जिले में जैन समाज की ओर से 6 दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को जैन नवयुवक मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 60 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जैन समाज और ब्लड बैंक की ओर से संभवनाथ जैन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में जैन समाज के युवा, पुरुष और महिलाएं रक्तदान के लिए पहुंचे। वहीं 8 महिलाओं सहित 60 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जैन नवयुवक मंडल की ओर से रक्तदाताओं को दुपट्टा पहनकर उनका अभिनन्दन किया गया। जैन नवयुवक मंडल के राजेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज रक्तदान शिविर के बाद दोपहर के समय रंगोली प्रतियोगिता और शाम को डांडिया रास का आयोजन होगा। वहीं 10 अप्रैल को भगवान महावीर की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।