भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर भगवान महावीर की 262वीं जयंती गुरुवार को मनाई गई। दिनभर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जैन सभा की ओर से महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकाली। शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई यह शोभायात्रा जैन भवन पहुंचकर संपन्न हुई। सबसे आगे इन्द्र ध्वज और बैंड था। श्री दिगंबर जैन कल्याण समिति, श्री आत्मवल्लभ जैन पब्लिक स्कूल, अणुव्रत समिति, तेरापंथ महिला मंडल आदि की झांकियों के माध्यम अहिंसा, संयम, मोबाइल फोन के सदुपयोग, जल बचत, व्यसन मुक्ति आदि के संदेश दिए गए। जनसेवा हॉस्पिटल की एंबुलेंस भी साथ रही। विधायक प्रतिनिधि मधुसूदन बिहाणी सहित अनेक गणमान्य जनों, संस्थाओं ने रास्ते में शोभायात्रा का स्वागत किया। झांकियों ने मन मोहा: शोभायात्रा में शामिल वाहनों पर अनेक सचेतन झांकियां भी सजाई गई थी। इनमें अहिंसा का संदेश देने व मोबाइल फोन के सदुपयोग का संदेश देने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में जैन सभा के अध्यक्ष नरेश बांठिया, पूर्व अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, सीताराम जैन, शामलाल जैन, सुमेर बोरड़, नरेंद्र जैन, कमलकान्त कोचर, मंत्री विमल कोटेचा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष संजय महिपाल, एसएस जैन सभा के नरेश जैन भोला, दिगंबर जैन समिति के अध्यक्ष नरेश जैन, चांदरतन गहलोत सहित बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही। इससे पहले सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद 8 बजे प्रक्षालन, स्नात्र पूजा एवं आरती की गई। सुबह 9 से 10:30 बजे तक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। प्रश्न मंच, बच्चों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सुबह 10:35 बजे ध्वजारोहण किया गया। संयोजन जैन सभा के मंत्री विमल कोटेचा ने किया। दो दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत बुधवार को नवकार महामंत्र का विशेष ऐतिहासिक जाप जैन भवन में हुआ था। भजन संध्या में प्रीति डाकलिया, डॉ. अंजू बोरड़ आदि ने प्रस्तुति दी।