आज सावन का पहला सोमवार है। जिसको लेकर भरतपुर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। श्रद्धालु भगवान शिव शंकर पर वेल्व पत्री और दूध चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना कर रहे हैं। बाजारों में सुबह से ही वेल्व पत्री बिकना शुरू हो गई हैं। शहर के शंषानेश्वर और डालमिया डेयरी के पास भगवान शिव के मंदिर में काफी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। दोनों मंदिर की काफी मान्यता है। भगवान शिव की आराधना के लिए सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है। सावन के सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है। सावन माह में 4 सोमवार पड़ेंगे। इस दिन भगवान शिव पार्वती देवी की विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित किया गया है। सावन के महीने सोमवार को व्रत रखने से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा जीवन में खुशहाली आती है। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और, सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
भगवान शिव की हो रही विशेष पूजा अर्चना:मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, वेल्व पत्री चढ़ाकर और दूध से भगवान का हो रहा अभिषेक
