whatsapp image 2025 01 13 at 84224 pm 1736794990 IHHH4R

इस्कॉन मंदिर, मानसरोवर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। मंदिर अध्यक्ष पंचरत्न दास ने बताया कि भगवान श्री श्री गिरिधारी दाऊजी, श्री राधा मदन मोहन जी और श्री गौर निताई का 3000 किलो पुष्पों की पंखुड़ियों से अलौकिक पुष्य अभिषेक किया गया। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और हर तरफ भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन और कृष्ण भजनों की प्रस्तुति दी। भक्तिमय भजनों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। मंदिर परिसर में गूंजते भजन और भक्तों के झूमते कदमों ने वातावरण को और भी पवित्र बना दिया। श्रद्धालुओं ने उठाया भक्ति रस का लाभ
पुष्य अभिषेक के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भक्ति रस का लाभ उठाया। उन्होंने भगवान के विशेष श्रृंगार के दर्शन किए और हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर में भक्ति और आनंद का वातावरण बना रहा। पौष पूर्णिमा का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और आध्यात्मिकता का अनुपम संगम साबित हुआ।

By

Leave a Reply