आस्थावानों का उमड़ता हुजूम, चरण पखाकर आशीर्वाद लेने की होड़ और भजनों की बहती रसधारा। कबीर की बानी गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांव .. का नजारा छोटीकाशी में नजर आया… मौका था मंगलवार को मुहाना रोड स्थित एक गार्डन में मुहाना सिद्धपीठ पशुपतिनाथ मंदिर के महंत संत कमलेश के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के आयोजन का। शहर सहित अन्य जगहों से आए शिष्यों और अनुयायियों की लंबी कतारों के बीच संत कमलेश को रक्षासूत्र बांधकर और माला पहनाकर भक्तों ने आशीर्वाद लिया। हमें प्रभु से मिलाने को जगत में संत आते हैं.., गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत सहित अन्य भजनों पर भक्तों ने नृत्य किया। पुष्पवर्षा कर भक्तों का स्वागत किया। नीरज और मोहित शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव का मंगलवार को भंडारे के साथ समापन हुआ। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर महंत संत कमलेश ने गुरु के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। शिष्यों ने कमलेश संत के चरण पखारकर, 51 किलो की माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। अंत में पंगत प्रसादी भी हुई। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता व निर्देशक अमित बोकाड़िया मुंबई से गुरु वंदना करने जयपुर आए और आशीर्वाद लिया। बोकाड़िया ने बताया कि वे सिद्धपीठ धाम पशुपतिनाथ मंदिर से जुड़े हैं। तीन दिवसीय महोत्सव भंडारे के साथ संपन्न