एस.वी. पब्लिक स्कूल में सोमवार को भजन प्रतियोगिता और कॉमेडी शो का आयोजन किया गया । भजन प्रतियोगिता में क्लास तीसरी ,चौथी और पांचवी के 52 स्टूडेंट्स ने अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया । स्टूडेंट्स के 6 समूहों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । देख लो मेरे दिल के नगीने में , सुख के सब साथी दुख में न कोय , नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई । छोटी छोटी गैया , छोटे छोटे ग्वाल भजन ने समां बांध दिया । इस दौरान सभी भक्ति के रंग में रंग गए । इस भजन प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय भक्ति संगीत को बढ़ावा देना एवं स्टूडेंट्स में छिपी हुई भजन गायन कला को उजागर करना था । स्कूल में हंसी के फव्वारे , कॉमेडी शो में क्लास 3 से 5 तक के स्टूडेंट्स ने अपनी हास्य कला का प्रदर्शन किया । स्टूडेंट्स ने चुटकुले , मिमिक्री व हास्य लघु नाटिका आदि की प्रस्तुति दी । बच्चों द्वारा समूह में कार्टून पात्रों का मंचन किया गया मिसाई , शिनचैन, हिमावरी तथा डोरेमोन, नोबिता के मध्य हुए हास्य दृश्यों को देखकर सभी आंनदित हुए । स्टूडेंट्स में इस प्रकार की गतिविधियों से स्टूडेंट्स का मनोरंजन तो होता ही है साथ ही आत्मविश्वास व अभिनय कला कौशल का विकास भी होता है ।