पाली में एक भतीजे ने घर के बाहर पड़ी काका की बाइक को टक्कर मार दी। यह देख काका ने उसे डांटा तो नाराज भतीजे ने काका पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें उनका एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। उपचार के लिए उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
घटना पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के खारची गांव में बुधवार को हुई। बांगड़ हॉस्पिटल के हड्डी वार्ड में भर्ती घायल 48 वर्षीय भेराराम पुत्र जेठाराम ने बताया कि बुधवार दोपहर को उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला उसका भतीज बाइक लेकर आया और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस को लेकर उसने अपने 30 वर्षीय भतीजे को डांटा। आरोप है कि इससे नाराज होकर वह अपने घर से तलवार लेकर आया और अचानक उस पर हमला कर दिया बचने के लिए उसने हाथ आगे किय जिससे उसका हाथ कट गया। आरोपी है कि बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी पर भी उसने तलवार से वार करने का प्रयास किया लेकिन तब तक उनके चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए तो वह भाग गया। घायल हालत में उसे मारवाड़ जंक्शन से प्राथमिक उपचार के बाद पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। युवक का अब ऑपरेशन किया जाएगा।
