whatsapp image 2025 06 30 at 182329 1751288052 YINhOg

भरतपुर में कृषि मंडी की 3 हेक्टेयर जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने पथराव कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट आई। इसके बाद पुलिस ने गांव वालों को खदेड़ दिया। मामला जिले के उच्चैन थाना इलाके के खरका गांव का है। घटना सोमवार शाम 4 बजे हुई। उच्चैन SHO गिर्राज सिंह ने बताया- कृषि उपज मंडी बनाने के लिए सरकार ने खरका गांव में जमीन आवंटित की है। जमीन पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है। अधिकतर ग्रामीण यहां खेती कर रहे हैं। गुत्थमगुत्था हुए अधिकारी-ग्रामीण.. सोमवार शाम 4 बजे जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए राजस्व विभाग की टीम, SDM भारती गुप्ता, तहसीलदार दिनेश यादव 80 पुलिसकर्मियों का जाप्ता लेकर खरका गांव में पहुंचे थे। जैसे ही प्रशासन की टीमें अतिक्रमण हटाने लगी इस दौरान वहां ग्रामीण आ गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। उन्हें रोकने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। घटना में एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। पथराव होता देख पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा। कुछ देर बाद गांव वालों को प्रशासन की टीम ने समझाया। इसके बाद दोबारा अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। उच्चैन SHO गिर्राज सिंह ने बताया- घटना में जीतू सिंह नाम कॉन्स्टेबल घायल हुआ है। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं लगी है। मौके पर हालात नियंत्रण में हैं। कार्रवाई की जा रही है। इनपुट- विशेष गर्ग, रुदावल, भरतपुर

Leave a Reply