ezgifcom animated gif maker 2025 03 18t104842552 1742275302 LG5amb

भरतपुर जिले के वैर थाना इलाके के भौंडे गांव में एक महिला एक शव पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर वैर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को उतरा। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। सीओ धर्मेंद्र शर्मा ने बताया- थाना इलाके के भौंडे गांव के लोगों ने मंगलवार सुबह सुबह पुलिस को सूचना दी। मौके पर जाकर जांच की तो महिला के हाथ पर उसके नाम का टैटू बना था। हाथ पर रामा पत्नी सोनू लिखा था। भाई जीतू का नाम भी लिखा था। महिला के बारे में लोगों से पूछताछ की। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल वैर अस्पताल की मॉर्च्युरी में बॉडी रखवाई है। पहचान की कोशिश की जा रही है।

By

Leave a Reply