Site icon Raj Daily News

भरतपुर में बनेगा बॉयोलॉजिकल पार्क, सीएम ने की घोषणा:सरसों-अनाज मंडी शहर से बाहर जाएंगी; बांके बिहारी, गंगा और लक्ष्मण मंदिर का होगा विकास

whatsapp image 2025 03 12 at 194839 1741789146 96T8Zm

आज विधानसभा में सीएम भजन लाल शर्मा ने बजट बहस के दौरान भरतपुर और डीग जिले के लिए कई घोषणाएं की हैं। इसमें भरतपुर में नया बायोलॉजिकल पार्क बनाया जाएगा। डीग जिले के कुम्हेर में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। भरतपुर में बांके बिहारी मंदिर, लक्ष्मण मंदिर और गंगा मंदिर में विकास कार्य होंगे। शहर की सरसों मंडी और अनाज मंडी शहर से बाहर जाएगी। भरतपुर और डीग के लिए क्या हैं नई घोषणाएं

Exit mobile version