weather cover 7 1751363788 f0ee2A

भारी बारिश के बाद भरतपुर के ट्रैफिक चौराहा स्थित CM जनसुनवाई केंद्र डूब गया। करीब आधा फीट भरे पानी के बीच से फरियादियों को निकलकर जाना पड़ा। उधर, अलवर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुई झमाझम बरसात के बाद सड़कें दरिया बन गईं। दर्जनों गाड़ियां फंस गईं। महिला थाने से लेकर हॉस्पिटल तक में कई फीट पानी भर गया। गायत्री मंदिर रोड पर गायत्री कॉलोनी, एसपी ऑफिस के पास सरकारी क्वार्टर, महिला थाना परिसर में करीब एक फीट पानी जमा हो गया। यहां आस-पास की दुकानों में भी जलभराव हो गया है। बस स्टैंड, होपसर्कस इलाके के बाजारों में दो फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया। बिजली घर चौराहा, अम्बेडकर सर्किल, काली मोरी और एसएमडी सर्किल पर डेढ़ फीट से ज्यादा पानी भरा है। इन इलाकों में कई बाइक डूब गईं। आट्‌र्स कॉलेज से एरोड्रम रोड पर ढाई से तीन फीट पानी भरा है। धौलपुर में कोर्ट-मंदिर में पानी भरा
भरतपुर और धौलपुर में भी कुछ इसी तरह के हालात हैं। देर रात हुई झमाझम बरसात के बाद धौलपुर के कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके नदी में तब्दील हो गए। संतोषी माता मंदिर परिसर में पानी भर गया। यहां जगन चौराहा सहित प्रमुख इलाकों में भी जलभराव हुआ है। बारिश के चलते बिछिया गांव में एक दीवार गिर गई। इसके नीचे आने से एक मवेशी की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। जिले के सैंपऊ में धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-123) से लगती हुई सैंपऊ से बाड़ी जाने वाली रिंग रोड पूरी तरह से कट गई है। इस रूट पर आवागमन पूरी तरह ठप है। भरतपुर में सोमवार रात तेज बारिश के बाद शहर की न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी सहित कई आवासीय इलाकों में पानी भर गया था। सुबह साढ़े दस बजे से फिर बारिश शुरू हुई। शहर के बासन गेट इलाके के मुख्य बाजार में घुटनों तक पानी भर गया। जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, नागौर सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। उधर, जयपुर, टोंक सहित तमाम जिलों में सुबह से बादल छाए हैं। कल नया सिस्टम एक्टिव होगा
जयपुर सहित 29 जिलों में आज (1 जुलाई) भी बारिश का येलो अलर्ट है। प्रदेश में कल (2 जुलाई) से एक नया सिस्टम एक्टिव होने और उसके असर से सभी ​जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। राज्य में इस मानसून सीजन में अब तक 136 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। 1 से 29 जून तक औसत बारिश 50.7MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 119.4MM बरसात हो चुकी है। बारिश बनी आफत, देखिए PHOTOS… यह खबर भी पढ़ें… राजस्थान में मंदिर-कोर्ट डूबे, सड़कों पर 2-फीट तक पानी भरा:अलवर में किले से बहने लगा झरना; भरतपुर-धौलपुर में बारिश से हालात बिगड़े; देखें VIDEO-PHOTOS मौसम के पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए…

Leave a Reply

You missed