बजट सत्र के बाद भवानीमंडी पहुंचने पर विधायक कालूलाल मेघवाल का बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से बालाजी चौराहा और शिवालय समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शहरवासी काफी लंबे ससमय से राजगढ़ पेयजल योजना से जोड़ने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते इस बजट में शहरवासियों की मांग पर राज्य सरकार की ओर से भवानीमंडी को राजगढ़ पेयजल योजना से जोड़ने के लिए बजट में 23 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। मेघवाल ने बताया कि जल्द की काम शुरू हो जाएगा। जिससे शहर वासियों को फायदा मिलेगा। केमिकल युक्त पानी से शहर के लोगों को मिलेगी निजात
वहीं पिछले कई सालों से भवानीमंडी के लोग पिल्लाद डेम का पानी पी रहे थे। जिसकी कई बार जनप्रतिनिधियों ने बांध में मिल से निकलने वाले केमिकल और शहर के नाले के पानी को रोकने की मांग की थी।
भवानीमंडी में विधायक का स्वागत:राजगढ़ परियोजना और उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग, केमिकल युक्त पानी से मिलेगी निजात
