भांकरोटा इलाके में गत वर्ष 20 दिसंबर को डीपीएस कट पर हुए अग्निकांड में घायलों की मदद करने वाले 23 योद्धाओं को सरकार ने 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है। सरकार ने ये सम्मान मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत किया है। इससे पहले 25 योद्धाओं को डीजीपी यूआर साहू भी सम्मानित कर चुके। इनमें दो एम्बुलेंस कर्मियों को छोड़कर बाकी 23 जनों को सरकार ने 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर को तड़के डीपीएस कट पर एलपीजी गैस टैंकर व कंटेनर में हुए एक्सीडेंट के बाद गैस रिसाव से लगी आग के कारण कई लोगों की जान गई और वाहन जल गए। मौके पर पुलिस व दमकलों से पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग व राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था। लोगों ने निजी वाहनों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इन योद्धाओं की पहचान के लिए बगरू एसीपी के नेतृत्व में 6 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई। जिन्होंने हादसे के वक्त के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर 25 जनों की पहचान की। पुलिस ने इनके सराहनीय कार्य की बुकलेट व डॉक्यूमेंट्री बनाई। आमजन को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित किया गया। इन्हें सम्मानित करने के लिए चिकित्सा विभाग को भी पत्र लिखा था। इसकी जांच के बाद विभाग ने राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत 10-10 हजार प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन्हें मिला सम्मान राजेन्द्र राठौड़, महेश शर्मा, राजेश बरनवाल, मनोज चौधरी, राजेश शर्मा, हरविंद सिंह, दशरथ सिंह, रामनारायण चौधरी, देवा जाट, सागर चौधरी, यश चौधरी, गौरव चौधरी, दीपक गढ़वाल, मोहित लाखीवाल, योगेश लाखीवाल, मुकेश चौधारी, पवन, बाबूलाल चौधरी, रिछपाल सिंह राठौर, इंदु सिंह, कजोड़ शर्मा, राकेश शर्मा व राकेश शर्मा को सम्मानित किया गया है।