comp 281 1751728124 NJg8WN

बाड़मेर में हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की पत्नी के सुसाइड मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। भाई ने कहा- ये लोग बहन को अमानवीय यातनाएं देते थे। बेहोश होने तक उसे पीटते थे। उसे इतना टॉर्चर किया कि उसने अपनी जान दे दी। भाई का आरोप है कि जीजा मुकनाराम और उसके भाई ठाकराराम ने जिस तरह बहन को पीटा, उसका वीडियो देख लें तो कलेजा फट जाए। मैंने सभी वीडियो रिकॉर्ड किए, वह रो रही थी। शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं था, जहां न मारा हो। वह रोती हुई मुझे अपने चोटें दिखा रही थी। इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मामला बाड़मेर के रीको थाना इलाके का है। विवाहिता के सुसाइड को लेकर परिजन गुरुवार शाम 6 से शनिवार शाम 6 बजे तक धरने पर बैठे थे। 48 घंटे बाद SIT के गठन और आरोपियों की गिरफ्तारी की बात पर धरना समाप्त किया। अब पढ़िए पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी… धरने पर बैठ गए थे परिजन
रीको थाना SI लून दान के अनुसार, गुरुवार दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि बलदेव नगर में रहने वाले हैंडीक्राफ्ट कारोबारी मुकनाराम की पत्नी कमला (34) ने बाथरूम की खिड़की की रेलिंग में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। इसके बाद परिजनों को सूचना दी तो वे मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए थे। कमला के चाचा कुम्भाराम ने उसके पति मुकनाराम, देवर ठाकराराम, देवरानी पुरो देवी, ससुर खरथाराम और एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। गेट तोड़ने का जारी किया वीडियो
घटना के वक्त मुकनाराम घर पर था। उसकी 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा स्कूल गए हुए थे। पुलिस ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और कमला को फंदे से नीचे उतारा था। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकालने का वीडियो भी जारी किया था। पति हैंडीक्राफ्ट कारोबारी, देवर की मार्ट में 100 दुकानें
कमला के भाई हीराराम ने बताया- 13 साल पहले बहन कमला की शादी मुकनाराम से की थी। मुकनाराम का सिणधरी सर्किल (बाड़मेर) पर हैंडीक्राफ्ट का शोरूम है। उसका भाई ठाकराराम प्रॉपर्टी कारोबारी है। उसका सिणधरी रोड पर मार्ट है, जिसमें करीब 100 दुकान हैं। 2 साल से मुकनाराम का किसी शादीशुदा महिला से अवैध संबंध चल रहा है। उस महिला को मुकनाराम ने एक कार और मार्ट में दुकान भी गिफ्ट कर रखी है। घर का कामकाज कमला करती और मुकनाराम दिन-रात अपनी प्रेमिका के साथ घूमता रहता था। इसका विरोध करने पर मुकनाराम और ठाकराराम मेरी बहन के साथ लगातार मारपीट करते थे। मेरी बहन ने मुझे सब कुछ बताया था। भाई बोला- मुझसे कहा था जुबान बंद रखो, नहीं तो मार देंगे
2 महीने पहले जब बहन को पीटा था तब मैं शिकायत करने इनके घर गया था। वहां मेरे साथ भी मारपीट की। बहन को इतना पीटा था कि वह बेहोश हो गई थी। वह बात करने की स्थिति में नहीं थी। मेरी दुकान इनके मकान के पास ही है। उन्होंने मुझे धमकी दी कि दुकान पर आना है तो जुबान बंद रखना। जैसा कहते हैं वैसा करो वर्ना मार डालेंगे। तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। मैंने वहां से दुकान छोड़ दी और दूसरी जगह काम-धंधा करने लगा। बहन ने मुझे कुछ फोटो दिए। बहन का एक वीडियो भी था जो मैंने बनाया। इसमें उसके दोनों पैरों के ऊपरी हिस्से, कमर, पीठ और गर्दन पर निशान नजर आ रहे हैं। इनमें आरोपियों के टॉर्चर की हद दिखती है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। रिश्तेदार बोले- ये रक्षक प्रवृत्ति के लोग
रिश्तेदार नरसीराम ने बताया- दोनों भाई (मुकनाराम और ठाकराराम) राक्षस प्रवृत्ति के लोग हैं। एक किसान की बेटी को उन्होंने मार डाला। उसे पाइप से पीटा जाता था। घर में कैद करके रखा जाता था। बात-बात पर मारपीट की जाती थी। वह पीहर आई, तब उसका इलाज कराया था। हमने उसे ससुराल भेजने से इनकार कर दिया था। तब मुकनाराम और ठाकराराम समाज के लोगों को जुटाकर लाए और दोबारा परेशान न करने का वादा कर कमला को साथ ले गए। इसके बाद घर में कैद कर उसे लगातार 5 दिन तक टॉर्चर किया। उसकी चोट देख लें तो कलेजा फट जाए
नरसीराम ने बताया- 5 दिन पहले ही कमला ने अपने मामा को फोन किया था। बताया था कि हालत बहुत खराब है। मामा ने घर आ जाने को कहा तो बोली कि हिम्मत ही नहीं है। कल सूचना मिली कि उसकी बॉडी बाथरूम में मिली है। कमला की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। कमला की कुछ फोटो उसके भाई हीराराम के पास हैं, जिन्हें देख किसी का भी कलेजा फट जाएगा। हम न्याय के लिए बैठे थे। सीएम और पुलिस प्रशासन से निवेदन करते हैं कि हमें न्याय दिलाया जाए। ऐसी अमानवीयता करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उन्हें ऐसी सजा दें कि किसी बेटी के साथ कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न जुटा पाए। एसआईटी करेगी जांच
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- मृतका कविता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया। महिला की मौत मामले में एसआईटी का गठन किया गया। इसमें एएसपी जसाराम बोस के नेतृत्व में गुड़ामालानी डीएसपी सुखराम, पुलिस थाना सदर, रीको, डीएसटी टीम समेत एसपी ऑफिस के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया। सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बाथरूम में विवाहिता के शव मामले में पति-गर्लफ्रेंड डिटेन:पुलिस ने गेट तोड़ने का वीडियो किया जारी, 36 घंटे से धरना जारी बाड़मेर शहर के बलदेव नगर में विवाहिता का शव उसके ही घर के बाथरूम में लटका मिलने के मामले में पुलिस ने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को डिटेन किया है। इधर पुलिस ने भी बाथरूम का गेट तोड़ते हुए एक वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply