screenshot20250317225609whatsapp 1742232387 UfeuRW

भारतीय जनता पार्टी का होली स्नेह मिलन समारोह एवं गैर नृत्य उदयपुर रोड स्थित साइन सुंदर वाटिका में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर गढ़ी विधायक कैलाश मीणा उपस्थित थे। अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने की। कार्यक्रम में जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने गैर नृत्य किया तथा एक दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में नीमच से मास्टर उदय भील के नेतृत्व में डांसर की टीम ने भी अपना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि जनजाति समाज सदियों से आदि अनादि काल से सनातन संस्कृति से जुड़ाव रहा है हम सभी जनजाति समाज की संस्कृति ही असल में सनातन संस्कृति है टीका लगाना सिंदूर मंगलसूत्र जनजाति समाज की महिलाओं का सम्मान है। होलिका और भक्त प्रह्लाद हिरण्यकश्यप के बारे में भी विस्तृत वर्णन किया। जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने उद्बोधन में जिले के समस्त कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया। गायरी ने सांसद राजकुमार रोड पर कटाक्ष करते हुए कहा की जो लोग कहा करते थे कि हम हिंदू नहीं है वह भी मां के दरबार में पूजा अर्चना करने के लिए उपस्थित हो गए। यही सनातन संस्कृति की ताकत है। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपसिंह वसुनिया ने किया तथा आभार कार्यक्रम संयोजक दिनेश राणा ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी, दलीचंद मईडा, धनसिंह रावत, भीमाभाई, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम पालीवाल, भागवत पुरी, मनोहर पटेल, गोविंदसिंह राव, हकरु मईडा, खेमराज गरासिया, कृष्णा कटारा, पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, राजेंद्र पंचाल, कानहींग रावत, बलवीर रावत, मणिलाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।

By

Leave a Reply