हाल ही में जिला भाजपा की कार्यकारिणी की घोषणा हुई थी। जिसमें कई पदाधिकारी कई अहम जिम्मेदारियां सौंप गई। अब कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद नवनियुक्त पदाधिकारी को उनके समर्थकों की ओर से बधाई दी जा रही है। इसी के साथ ही पदाधिकारी के घर पर जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरेंद्र चेची को जिला प्रवक्ता और मेहनाज पटेल को सोशल मीडिया जिला सह संयोजक बनाए जाने पर जश्न मनाया गया। समर्थकों ने मनाया जश्न जिला कार्यकारिणी में बतौर जिला प्रवक्ता के तौर पर पहली बार नियुक्ति मिलने पर वीरेंद्र चेची का जयपुर में उनके शुभचिंतक और समर्थकों की ओर से स्वागत किया गया। इससे पहले चेची भाजपा की प्रदेश टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं सवाई माधोपुर के राजबाग निवासी मेहनाज पटेल का गाजे बाजे के साथ स्वागत हुआ। यहां पर उनके समर्थकों की ओर से आतिशबाजी कर कर जश्न मनाया गया। इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इन कार्यकर्ताओं को मिली जगह जिला कार्यकारिणी में 25 महिला, 12 एसटी, 8 एससी, 24 ओबीसी तथा 44 सामान्य वर्ग को सम्मिलित करते हुए सभी को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। विधायक और पूर्व सांसद भी किए शामिल इसी के साथ 15 स्थाई आमंत्रित सदस्यों में डॉ .किरोड़ी लाल मीणा, जितेंद्र गोठवाल, जसकौर मीणा, सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित पूर्व जिला अध्यक्षों को स्थान दिया गया है। दीपक सिंहल, सत्यनारायण धाकड़, हरिओम गर्ग, उदय सिंह गुर्जर सहित आठ जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जिला मंत्री पद पर रामहरि जाट, सरिता बंसल, ज्योति दीक्षित, प्रेम देवी मीणा सहित 7 को नियुक्त दी गई है। दीनदयाल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद पर यथावत रखते हुए विनोद अग्रवाल को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया है। सुरेन्द्र शर्मा हुए रिपीट वीरेंद्र चेची बने नए प्रवक्ता जिला प्रवक्ता पद पर चार लोगों को नियुक्ति दी गई है। कार्यकारिणी में सुरेंद्र शर्मा को यथावत रखते हुए उनके साथ वीरेंद्र चेची, गीता सैनी, हरिओम पटेल को प्रवक्ता बनाए गए है। पार्टी ने मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी के महत्व को देखते हुए नितेश मोदी, सारांश जैन, मेहनाज पटेल, सतीश शर्मा, दिनेश सोनी, धनेश शर्मा जैसे कार्यकर्ताओं की टीम बनाई है। पार्टी ने पहली बार जिला संगठन के साथ मोर्चा एवं प्रकोष्ठों को मजबूत करने की दृष्टि से मोर्चो संयोजक जमनालाल वैष्णव एवं प्रकोष्ठ संयोजक पद पर बलवीर सिंह राजावत की नियुक्ति की है। कार्यकारिणी में संतोष मथुरिया,लोकेंद्र शर्मा, दीपक मीणा, पृथ्वीराज मीणा, मानवेंद्र सिंह, शंकर भोपा, जुगल जाट, मनोज बंसल, राजेश गोयल, कुलदीप जैमिनी, गिरधारी सोनी, गौरंती मीना, हेमंत शर्मा, मोहनलाल सैनी, रामसिंह खटाना, इंद्र सिंह राजपूत, नरसी मीणा, केदार लाल मीणा, सीताराम पोसवाल सहित 91 कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी घोषित की है। नवीन कार्यकारिणी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा बधाई देते हुए खुशियां मनाई जा रही है।